छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग में भूपेश बघेल ने किया रोड शो, कहा – मेरी एक-एक सांस छत्तीसगढ़ के लिए समर्पित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भिलाई में चुनावी रैली

छत्तीसगढ़ में बुधवार 15 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार थम चुका है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस की दुर्ग जिले में दो बड़ी रैली हुईं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो निकाला। बघेल भिलाई पहुंचे और दुर्ग शहर से रोड शो की शुरुआत की। कहा कि, उनकी एक-एक सांस छत्तीसगढ़ के लिए समर्पित है।


भूपेश बघेल ने लोगों से दुर्ग की सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। रोड शो छावनी चौक, केनाल रोड चौक, गौतम नगर शिवालय, बापू नगर गुरुद्वारा, पीपल पेड स्कूल, श्री राम चौक, सुभाष चौक, असरफी चौक से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल रहे।

छावनी क्षेत्र में दी सुविधाएं

भूपेश बघेल ने विधायक देवेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब खुर्सीपार और छावनी के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझते थे। यहां के लोगों के पास ना सड़क थी ना बिजली ना पानी था। विधायक देवेंद यादव लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और लोगों को ये मूलभूत सुविधाएं दिलाई।

470 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

भूपेश बघेल ने कहा कि यदि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को 470 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। हर महिला को 15000 रुपए दिया जाएगा। महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग देकर रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी मीडियम बना दिया जाएगा।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button