छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने जप्त किया, 33 लाख का सोना तथा 59 हजार 500 की नगद रकम।
दुर्ग छत्तीसगढ// दुर्ग पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत लगातार दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहनों की चेकिंग की जा रही जिसमें दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली, जिसमें सोमनी से सोना लेकर दुर्ग खपाने आ रहा था सोनार, सोनार बिना बिल लिए सोमनी से सोने की ज्वेलरी लेकर चला था। दुर्ग शहर में घुसने से पहले एफएसटी और दुर्ग कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक सोने का वजन 555.670 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 33 लख रुपए बता जा रही है साथ ही पुलिस ने 59 हजार 500 रुपए नकद भी जब्त किया है,,, इस संबंध में जब उससे पूछा गया तब उसके पास से कोई उचित दस्तावेज नहीं प्राप्त हुए।
पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है,,, यह कार्रवाई दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव व FST टीम के साथ ACCU टीम की अहम भूमिका रही ।