छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

गोवा नेशनल गेम्स के व्यक्तिगत इवेंट में लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को दिलाया पदक

पहली बार रायपुर, बिलासपुर और बोरसी की खिलाड़ियों ने दिलाई उपलब्धि

दुर्ग छत्तीसगढ़// गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को 6 पदक प्राप्त हो चुके हैं। रविवार को यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में तलवारबाजी (फेंसिंग) में एक बड़ा उलटफेर छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने किया और राज्य को रजत पदक दिलाया।

कमजोर मानी जा रही छत्तीसगढ़ की एपी टीम ने केरला टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 45-44 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में राज्य का मुकाबला मध्यप्रदेश की टीम से हुआ। इसमें प्रदेश की टीम को सफलता मिली और वे फाइनल में पहुंचे। टीम के सहप्रशिक्षक अखिलेश दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम पिछले साल रजत पदक विजेता रही है। इस टीम ने क्वार्टरफाइनल में पंजाब को भी हराया था। म.प्र. की इस टीम से हुए मुकाबले में रायपुर की रीवा बेन्नी, बिलासपुर से रुपाली साहू तथा भिलाई की मोनिका साहू एवं तुलसी मानिकपुरी ने मध्यप्रदेश को 45-39 से पराजित कर फाइनल में पहुंची।

यहां हरियाणा से हुए मुकाबले में राज्य की टीम को 16-45 से हार का सामना करना पड़ गया। इसके पूर्व तलवारबाजी में अब तक हुए नेशनल गेम्स में केवल पुरुष वर्ग के पदक आते रहे हैं, पहली बार राज्य के नवोदित खिलाड़ियों ने जिनका पहला नेशनल गेम्स था उन्होंने पदक जीत लिया। टीम के मुख्य कोच व्ही जॉनसन सोलोमन एवं मैनेजर श्रीमती नौशीन खान हैं। इसी प्रकार मलखंब के व्यक्तिगत मुकाबले में मांगडू पोडियाम ने पोल मलखंभ में कांस्य पदक जीत लिया। इसी के साथ गोवा नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य मिलाकर कुल 6 पदक मिल गये ।

एशियन चैम्पियन रही है मोनिका

छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी टीम में शामिल भिलाई बोरसी की मोनिका साहू एशियन अंडर-23 तलवारबाजी स्पर्धा में चैम्पियन रही है। यह प्रतियोगिता उज्बेकिस्तान में हुई थी। इसमें इन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशी खिलाड़ियों को परास्त किया था।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button