छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
चुनाव ड्यूटी के ट्रेनिंग से पहले मौत…फांसी पर लटका मिला युवक का लाश…जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग छत्तीसगढ़// राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में एक युवक की पेड़ पर फंदे से लटकती लाश मिली है। मृतक के शरीर के कपड़े भी फटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवक की आज चुनाव के लिए ट्रेनिंग भी थी। इसके पहले ही उसकी लाश मिली है। पंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।