छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

चुनावी पम्पलेट मे हेमचंद यादव के साथ ताराचंद साहू की तस्वीर देखकर, भाजपाइयों मे मची खलबली।


दुर्ग छत्तीसगढ़// दुर्ग विधानसभा सीट जो हमेशा से हाई प्रोफाइल सीट रही है तीन बार के विधायक अरुण वोरा कांग्रेस से इस बार फिर चुनाव मैदान पर उतरे हैं, लेकिन आपको बता दे इस बार उनको अपने ही लोगों से लड़ाई लड़नी है, अगर बात करें उनके ही कांग्रेस के प्रवक्ता देवेश मिश्रा की, मदन जैन की जिन्होंने खुलेआम विधायक का विरोध करना शुरू कर दिया है, इनके अलावा जो निष्ठावान कार्यकर्ता है, उनकी लगातार अपेक्षा की गई है जिसकी वजह से इस समय भीतर घात की बड़ी संभावना सामने आ रही है, आपको बता दे जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।

वहीं अगर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की बात करें तो चुनावी पंपलेट को लेकर. भाजपाईयो में खलबली मच गई है, हेमचंद यादव के साथ ताराचंद साहू की तस्वीर लगी पंपलेट को लेकर भाजपायों का एक खेमा बड़ा नाराज नजर आ रहा है, क्योंकि ताराचंद साहू ने भाजपा से बगावत कर स्वाभिमान मंच की पार्टी बनाई थी

कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा
कांग्रेस प्रवक्ता मदन जैन

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button