विविध ख़बरें

मुख्यमंत्री बघेल ने एमसीबी जिले में दी लगभग 50 करोड़ की सौगात
विभिन्न कार्यों का वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

मनेन्द्रगढ़, जिला एम,सी बी,26 सितंबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7 हजार 300 विभिन्न विकास कार्या का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमेंं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की 49 करोड़ 64 लाख 43 हजार रूपए की लागत के 5 कार्य शामिल है। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर के चिरमिरी में नवीन शासकीय पॉलिटेक्नीक भवन का निर्माण लागत रूपये 911.44 लाख, ग्राम पाराडोल में मुख्य सड़क से हाईस्कूल तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 2.80 किलोमीटर लागत रूपये 502.00 लाख, जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत हसदेव नदी में पाराडोल एनीकट निर्माण लागत रूपये 987.99 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना लागत रूपये 2420.00 लाख जिसमें 20 ग्रामों में 4288 नल कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे, के शिलान्यास कार्य शामिल हैं। वहीं 03 ग्राम में लागत रूपये 143.00 लाख जिसमें 142 जल नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुवल किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे राज्य शासन नवा छत्तीसगढ़ के सतत विकास की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य और दूरस्थ अंचल के क्षेत्र में विशेष फोकस करना शासन की प्राथमिकता की श्रेणी में है। उन्होंने आगे कहा किसान, मजदूर और लघु वन उपज संग्राहक को हमारी योजना निसंदेह लागू है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और छत्तीसगढ़ की संस्कृति शासन की प्राथमिकता है। सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न बने ताकि शासन के नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प शीघ्र पूर्ण हो, इसके लिए समावेशी विकास की अवधारणा को छत्तीसगढ़ शासन अपना रही है। छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्या के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गा के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जन हितैशी कार्य चलाए जा रहे हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूली शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, योजना अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम विधायक चिन्तामणी महाराज, सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे,,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रभा पटेल, पार्षद सपन महतो वार्ड क्रं. 03, शिव यादव वार्ड क्रं. 16, पार्षद पति इमरान खान वार्ड क्रं. 05, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, संयुक्त कलेक्टर सी. एस. पैकरा, बी. के. चतुर्वेदी एसडीओ पीडब्ल्यूडी, आकाश पोद्दार एसडीओ पीएचई आदि उपस्थित थे

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button