स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में स्वच्छता श्रमदान
➖➖➖➖➖➖
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत खेडिया तिराहा चौक व मुखर्जी पार्क में स्वच्छता श्रमदान आयोजित की गई । विदित हो कि 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन के साथ ही इंडियन स्वच्छता लीग सीज़न 2 तथा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु निरंतर प्रेरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ब्रांड एम्बेसडर आशु लाल, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, विनोद चतुर्वेदी, अफजल खान, बलिराम कुर्रे, सुशील कुमार, एसएलआरएम सेंटर प्रभारी मो अजीज, नगर पालिका के समस्त स्टॉफ एवम समस्त स्वच्छता दीदी तथा बढ़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहकर स्वच्छता श्रमदान में हिस्सा लिया।