विविध ख़बरें

राज्य में पहली बार एक साथ होगा करीब 6 अरब रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 सितंबर को तखतपुर में, आवास न्याय सम्मेलन को करेंगे संबोधित, प्रदेश भर के कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता जुटेंगे हजारों की संख्या में, छत्तीसगढ़ वासी करेंगे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सहित विधानसभा अध्यक्ष महंत भी रहेंग मौजूद

देश के लोकप्रिय नेता, युवा दिलों की धड़कन,लोकसभा सांसद राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी इस अवसर पर 524 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रूपये 82 कार्यों का लोकार्पण एवं 104 करोड़ 5 लाख रूपये के 103 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। श्री गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, चेक एवं वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे,, उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री गुरू रूद्रकुमार, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री श्री मोहन मरकाम, बिलासपुर सांसद अरूण साव, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान शामिल होगे, उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी है

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button