मनेन्द्रगढ़

अंतर्विद्यालयीन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन* हिंदी दिवस पर आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर की पहल

मनेन्द्रगढ़, 14 सितम्बर हिंदी दिवस 2023 के अवसर पर आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर बस स्टैंड मनेन्द्रगढ़ द्वारा छात्रों में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लुप्त हो रही विधा अंतर्विद्यालयीन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मनेन्द्रगढ़ अंचल के लगभग 12 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिभागी लगभग 30 छात्रों के शामिल होने की संभावना है. टेबल पर रखे चिट में दिए गए विषय को उठाकर तत्काल अपने विचार उस विषय पर रखना एक चुनौती पूर्ण विधा है. जिसमें छात्रों का अध्ययन, विचार प्रस्तुति का तरीका एवं तात्कालिक सोच की प्रतिभा का मूल्यांकन होगा. अलग-अलग विद्यालयों से सहभागिता करने वाले छात्र अपने-अपने विचार इस प्रतियोगिता में रखेंगे. प्रतियोगिता के पश्चात सर्वश्रेष्ठ, श्रेषठ, एवं उत्तम विचार प्रस्तुति सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा. इस तरह के आयोजन छात्रों में वैचारिक एवं तर्क शक्ति पैदा करने तथा किसी भी दिए गए विषय पर अपनी जानकारी के अनुसार तुरंत विचार रखने की एक प्रक्रिया है. कार्यक्रम में सहयोगी संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ के निर्देशन में आयोजित यह कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़ अंचल के हिंदी साहित्य की रचना धर्मिता को को नई दिशा प्रदान करेगा संबोधन संस्था के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया की इस अवसर पर संबोधन संस्था द्वारा नई कलम की नई कविता कार्यक्रम में पुरस्कृत नए रचनाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button