खड़गवां

एक किलो 400 ग्राम गांजा जप्त खडगवां पुलिस की कार्यवाही

मनेन्द्रगढ़,जिला एम,सी बी
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के द्वारा रेज के द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षकों को अवैध गाजा, शराब, सटटा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी क आदेशित करने पर व अति० पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के दिनांक 07.09.2023 को दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम खड़गवा 20 मका रहने वाला तेजप्रताप सिंह एक झोला में अवैध गांजा रखकर बिक्री करने पडीडीह की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी खडगदा के द्वारा टीम गठित कर ग्राम दापोडीडी की ओर रवाना कर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी तेजप्रताप सिंह के कब्जे से एक किलो 400 ग्रात मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000/ साये को आरोपी तेजप्रताप सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 50 वर्ष सा० ग्राम 20 नम्बर दर थाना खड़ा जिला एमसीबी छ०ग० से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को प्रकरण में गिरफतार किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, आर. धर्मेन्द्र पटेल, मो० आजाद, अनिल यादव, सैनिक, प्रमोद साहु, महिला आरक्षक चन्द्रलेखा का सराहनीय योगदान रहा

News Desk

ind24tv - Online Portal News
Back to top button