बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व मोबाइल वितरण के साथ जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओ द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया
मनेन्द्रगढ़,,एमसीबी मनेन्द्रगढ़ शहरी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 ब नया वार्ड 4 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए शासन द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल रही, इनके अतिरिक्त उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी व सभी वार्डों के वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व मोबाइल वितरण के साथ जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओ द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व मोबाइल वितरण,के,साथ,जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओ द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया,इसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि व समस्त पार्षदों को जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की मानसा थी, कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत समस्त जनप्रतिनिधियों को राखी बांधा जाए, जिसके अंतर्गत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विभाग से मोबाइल दिया जा रहा है जिसका वितरण भी समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया,