विधायक, महापौर एवं पूर्व महापौर के साथ 24 कार्यकर्ताओ ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन देकर की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से अपनी दावेदारी
चिरमिरी । वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ कुल 24 कार्यकर्ताओ ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी में चिरमिरी में लिखित आवेदन देकर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पांच लोगों के पैनल के साथ पूरे आवेदन को जिला कांग्रेस कमेटी को सौप दिया है । ब्लाक कांग्रेस कमेटी में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से अपनी दावेदारी करने वालो में वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ विनय उपाध्याय, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ बड़कू भैया, बबीता सिंह, राजकुमार केशरवानी, गायत्री बिरहा, शेख रउफ, शाहीन अदिति पाराशर, शिवपूजन अग्रहरि, प्रेमशंकर सोनी, सहाबुद्दीन, चंद्रप्रकाश मित्तल, अर्पित कुमार मित्तल, बकदेव दास, भुनेश्वर प्रसाद साहू, सुरेंद्र सिंह अरोरा, रमेश चंद्र सिंह, ध्रुपद चौहान, प्रमोद सिंह, शिवांश जैन, सुधीर अग्रवाल एवं राहुल भाई पटेल है ।