मनेन्द्रगढ़
महिलाओं के द्वारा सामुहिक जलाभिषेक किया गया
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। विजय टेकरी श्री हनुमान मंदिर से जल लेकर सावन के अंतिम सोमवार के पावन दिवस पर दो लोटा जल व कांवर में जल भरकर नाकेश्वर महादेव मंदिर चैनपुर नाका तक महिलाओं के द्वारा सामुहिक जलाभिषेक किया गया ,महिलाओं में भक्ति के साथ पूरे जोश से शिव के गुणगान करते हुए जलाभिषेक किया और सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना महादेव पूर्ण करने की प्राथना की गई ।