विविध ख़बरें

झगराखाण्ड पुलिस की कार्यवाही, महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार।
2 सट्टा पट्टी काटने वाले भी पकड़ाये।

एमसीबी। जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत महुआ शराब का परिवहन और बेचने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सट्टा पट्टी काट रहे 2 युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रदुमन तिवारी ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले मे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी के द्वारा अपनी टीम के साथ 24 अगस्त 2023 को लेदरी गिद्धडांड में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये परिवहन करते हुए पाये जाने पर
आरोपी श्रवण अगरिया पिता केमला प्रसाद अगरिया उम्र 35 वर्ष और आरोपी विजय कुमार अगरिया पिता
केमला प्रसाद अगरिया उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 गिद्धडांड नई लेदरी थाना झगराखाण्ड को 10-10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर
न्यायालय में पेश किया गया है।
इसी प्रकार 25 अगस्त 2023 को जमालुद्दीन उर्फ जमालू पिता अब्दुल वाहिद उम्र 35 वर्ष निवासी गेल्हाझरिया वार्ड नं. 01 नार्थ झगराखाण्ड और अजय कुमार सेन पिता स्व. बाबादीन सेन उम्र 37 वर्ष निवासी गेल्हाझरिया वार्ड नं. 01, थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटते हुए पाये जाने पर छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रधुम्न तिवारी ने भविष्य में भी लगातार अवैध
कारोबार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के लिये लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के लिये आश्वस्त किया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना झगराखाण्ड प्रभारी प्रधुम्न तिवारी, सउनि. एल.सी. कश्यप, सउनि.
बलराम चौधरी, सउनि. जे.डी. मिंज, प्र.आर. 16 दानिश शेख, प्र.आर. संतोष सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र यादव,
उदय प्रताप सिंह, म.आर. इशिता श्रीवास्तव, म.आर. जमुना सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा का सराहनीय
योगदान रहा।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button