जिला अध्यक्ष बनते ही एक्टिव मोड़ में अशोक श्रीवास्तव
➖➖➖➖➖➖
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अशोक श्रीवास्तव को जिम्मेदारी मिलते ही एक्टिव मोड़ में नज़र आ रहे है। जिला अध्यक्ष बनते ही पहली बैठक जिला के युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, सेवा दल के साथ-साथ अन्य सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ की गई, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी की सूची जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने साथ ही जिन प्रकोष्ठों के कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है उनकी कार्यकारिणी का जल्द से जल्द गठन करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर उनके द्वारा किए जा रहे तैयारियों के संबंध में चर्चा की,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सभी अन्य प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जहां भी जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय होगा उस कार्यालय में किसी भी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अपने कार्यकारिणी से संबंधित या अन्य चुनावी तैयारी से संबंधित बैठक कर सकता है बस बैठक करने से पूर्व इसकी सूचना कार्यालय प्रभारी को देना अनिवार्य होगा ताकि किसी दिन एक से अधिक प्रकोष्ठों की बैठक का समय एक दिन ना हो जाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है वह ग्रामीण परिवेश से निकलकर आए है वो जब तक अध्यक्ष की कुर्सी में रहेंगे तब तक कोशिस करेंगे की संगठन के किसी कार्यकर्त्ता का मान सम्मान कहीं पर भी कम ना हो उन्होंने सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों से भी कहा कि अपने जिला कार्यकारिणी के सभी लोगों को एकजुट कर महत्त्व दीजिए। हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे और जिले की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजई बनाएंगे सूत्र के हिसाब से जिला अध्यक्ष बनने के बाद अशोक श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेसियों के बीच में दिखाई नहीं दे रहे और गुडबाजी की जा रही है जिससे आने वाले चुनाव में नुकसान शायद हो सकता है
बैठक में कांग्रेस व्यापार पर कांग्रेसी दिखाई नहीं दे रहे प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित पोद्दार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर नीता डे, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्मला चतुर्वेदी, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष समीना खातून, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इसरार मोहम्मद, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष शहर कासिम अंसारी, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष ग्रामीण दिव्यम पांडे, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष भावेश जैन, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष युधिस्ठिर कमरों, आई टी सेल और सोशल मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष मेहुल यादव सहित जिला प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी सौरव मिश्रा मौजूद रहें।