
रायपुर, छत्तीसगढ़// 16 अप्रैल (भाषा)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिये, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में…. प्रारंभिक,
पूर्व डीजी संजय पिल्ले की पुत्री अनुषा को 202वीं रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ के चार विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है। इस कड़ी में पूर्व डीजी संजय पिल्ले की पुत्री अनुषा पिल्ले ने 202वीं रैंक हासिल की है।
अनुषा के भाई अक्षय पिल्ले ने पिछले साल आईएएस के लिए सलेक्ट हुए थे। वो ओडिशा कैडर में कार्यरत हैं। अनुषा की मां श्रीमती रेणु पिल्ले एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह रायपुर के ही अभिषेक डांगे को 452 वीं रैंक मिला है। यही नहीं, लोरमी के प्रीतेश सिंह को 697वां रैंक हासिल हुआ है। इससे परे जशपुर की रश्मि पैकरा को 881 वां रैंक मिला है। अभिषेक डांगे नालंदा परिसर में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।