राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत डौण्डी ब्लॉक के 6235 किसानो को केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के हाथो जिला सहकारी बैंक दल्लीराजहरा में रु 4 करोड़ 40 लाख का बोनस किया गया प्रदान।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत डौण्डी ब्लॉक के 6235 किसानो को केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के हाथो जिला सहकारी बैंकदल्लीराजहरा में रु 4 करोड़ 40 लाख का बोनस प्रदान किया गया। राशि मिलने से किसानो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । जिसके लिए किसानों ने क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित डौण्डी ब्लॉक के सैकड़ो किसानों का श्रीफल साल देकर सम्मान भी किया। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान योजना के तहत सही समय पर राशि देने से उन्हें फसल उगने में काफी आर्थिक सहयोग मिल रहा है । जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो रही है । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ में किसानों को दी जा रही इनपुट सब्सिडी के चलते राज्य में खेती-किसानी को बड़ा संबल मिला है। खेती छोड़ चुके लोगों का रुझान फिर से खेती की ओर बढ़ा है। वर्ष 2017-18 की तुलना में राज्य में धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या में 11 लाख से अधिक की वृद्धि और उपार्जित धान की मात्रा दोगुनी हो गई है। वर्ष 2018- 19 से लेकर अब तक हर साल राज्य में धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। छत्तीसगढ़ सेंट्रल पूल में धान देने के मामले में देश का दूसरे नंबर का राज्य बन गया है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या के मान से यदि देखा जाए, तो छत्तीसगढ़ राज्य देश में पहले नंबर पर है। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी, जनपद अध्यक्ष डौण्डी बसंती दुग्गा,ब्लॉक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम ,हेम्बती कुलदीप, ममता मंडावी, रमिता ,भोज साहू, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।