सोमवार को 2 करोड़ 3 लाख 54 हज़ार की लागत से पालिका क्षेत्रान्तर्गत होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री व डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया के करकमलों से सम्पन्न हुआ ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रहे विकास कार्यों के तारतम्य में सोमवार को 2 करोड़ 3 लाख 54 हज़ार की लागत से पालिका क्षेत्रान्तर्गत होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री व डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया के करकमलों से सम्पन्न हुआ ।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने की । भूमिपूजन में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीत नायर , इंटक दुर्ग संभाग प्रभारी अभय सिंह , पार्षदगण रोशन पटेल , सूरज विभार , चंद्रप्रकाश सिन्हा , स्वपनिल तिवारी , जनक निषाद , बृजमोहन नेताम , शीला भारद्वाज , रुखसाना बेगम , विजय लक्ष्मी , श्रुति यादव , चंद्रप्रकाश बोरकर , ममता नेताम , टी ज्योति एवम एल्डरमैन ममता पांडेय , ईश्वर राव , तथा विलियम भावग , रामु शर्मा , रमेश भगत , जसविंदर सिंह गिल , जिला एवम ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के समस्त पदाधिकारी युवराज साहू , सुरेश ठाकुर , सुदामा शर्मा , श्रीनिवास राव , रामजतन भारद्वाज , नोमेश रामटेके , विभिन्न समाज के अध्यक्ष एवम पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे । जिन समाज के भवनों के जीर्णोद्धार करवाये जाने बाबत राशि स्वीकृति मिली उन सभी ने भी शॉल श्रीफल भेंट कर मंत्री का आभार व्यक्त किया । भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद सफाई मित्रों की 20% बढ़ी मानदेह बाबत सभी कर्मियों ने मंत्री का शॉल श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया और तत्पश्चात राजीव युवा मितान के अंतर्गत चल रहे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंत्री के हांथों मैडल पहना कर प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया गया ।