छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड नंबर 2 आजाद नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को मिलेगा निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों ने महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है l जिसमें वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड में शासकीय पूर्व एवं प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले मजदूर वर्ग के बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधा की मांग की गई है l जिससे बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर हाई स्कूल में प्रवेश लेने के बाद उन्हें पढ़ाई संबंधित कोई भी दिक्कत ना हो । समिति की ओर से मांग की गई कि दल्ली राजहरा में निवास करने वाले कई वृद्ध जन जिनको शासन के द्वारा राशन मिलता है l लेकिन वृद्धावस्था के कारण मांसपेशियां में संकुचित हो जाने से उंगली के निशान मशीन में नहीं आ पाता l उनकी मदद हेतु फोटोग्राफी सिस्टम फिर से लगाने तथा वर्तमान में पेंशन की राशि सरकारी बैंकों के माध्यम से हितग्राही को देने की मांग की गई है l निजी बैंकों के द्वारा मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस चार्जर के रूप में पेंशन धारियों से पैसा काट ली जाती है या कई बार आधार कार्ड जैसे सिस्टम लागू करने से पेंशन धारियों के खाते से राशि अपने आप गायब हो जा रहा है l इसे बंद कर हितग्राहियों को बैंक में स्वयं उपस्थित होकर विड्रोल फॉर्म से राशि भुगतान करने की मांग की गई है l माताजी डॉ माथुर ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा उन्होंने समिति के कार्य की जानकारी विस्तार पूर्वक मंत्री महोदया जी को बतलायी। अनिला भेड़िया ( मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ) समिति को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की आग्रह स्कूल के बच्चों के पक्ष में बहुत ही सराहनीय हैं l मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगी कि अति शीघ्र बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था एवं स्मार्ट क्लास की मांग पूरी करूंगी । हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के ओर से जीवनलाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम बच्चितर सिंह संधू मिलाप कुर्रे, विकास गजभिए सुरेंद्र कुमार रोहित कुमार साहू एवं किशोर कुमार कराडे उपस्थित थे l

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button