राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, स्वीकृत जजों की संख्या हुई पूरी

Ind24tv.com// मणिपुर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाइकोर्ट के जस्टिस आर महादेवन ने कल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही अदालत ने 34 न्यायाधीशों की अपनी पूर्ण स्वीकृत संख्या पूरी कर ली।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की थी और 16 जुलाई को केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दी थी। जस्टिस सिंह फरवरी 2023 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। वह मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले हैं और उस राज्य से सर्वोच्च न्यायालय के पहले न्यायाधीश हैं। इन दोनों नामों की सिफारिश करते हुए कॉलेजियम ने कहा था कि जस्टिस सिंह की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से पूर्वोत्तर को प्रतिनिधित्व मिलेगा। जस्टिस महादेवन के संबंध में, कॉलेजियम ने कहा था कि वे तमिलनाडु के एक पिछड़े समुदाय से हैं। उनकी नियुक्ति से पीठ में विविधता आएगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button