देवलाल ठाकुर फैन्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने देवलाल ठाकुर को डौंडी लोहरा विधानसभा से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । देवलाल ठाकुर फैन्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने देवलाल ठाकुर को डौंडी लोहरा विधानसभा से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जिला अध्यक्ष के.सी पवार सहित राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा पदाधिकारी का आभार माना है। श्याम जायसवाल ने कहा कि हमारे मांग के अनुरूप डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने देवलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। जिससे पूरे क्षेत्र के युवाओं में ख़ुशी की लहर है। हर गांव हर शहर के युवा देवलाल ठाकुर को अपने विधायक के तौर पर देखने आतुर है। श्याम जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने जैसे ही देवलाल ठाकुर को डौंडी लोहरा से अपना अधिकृत प्रत्याशी धोषित किया है। तब से ही कुछ कॉंग्रेसीयो के पेट मे दर्द शुरू हो गया है। तो कुछ कांग्रेसी मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए है। कुछ लोग प्रेस में उल जलूल बयान जारी कर रहे तो कुछ वाट्सअप पर ऑर्गनल तर्क दे अपनी कुंठित मानसिकता दर्शा रहे। अभी तो सिर्फ देवलाल ठाकुर को प्रत्याशी ही बनाया गया है। अभी से यह हाल है। अभी तो पूरा चुनाव बचा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को निर्णय करना है। कौन हारेगा कौन जीतेगा ये काम जनता को ही करने दिया जाये तो बेहतर होगा। कांग्रेसियों को अपनी पार्टी की चिंता करने की आवश्यकता है। हवा बाजी बातों से सिर्फ मंत्री मैडम को इम्प्रेस करने की जगह जमीन पर कुछ काम करे तो ज्यादा अच्छा होगा। इन लोगो ने दल्लीराजहरा नगरपालिका सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है। कदम कदम पर घोटाले हो रहे राशन दुकानों के आबंटन से लेकर रोड, नाली , पानी , बिजली हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा रही बात देवलाल ठाकुर के इस विधानसभा चुनाव में स्थिति को लेकर तो लगातार हर गांव गांव में पिछले 10 सालों से लोगो के सुख दुःख में खड़े होने वाले युवा नेता हैं। इन्हें जनता मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी शांत व ज्ञानवान युवा नेता के रूप में जनती हैं। और जनता समय समय पर अपना आशीर्वाद देवलाल ठाकुर को देती आई है। युवा इन्हें अपना रोल मॉडल मानते है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि देवलाल ठाकुर की स्थिति डौंडीलोहरा विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को हम आश्वस्त करते हैं। कि इस बार भाजपा में सबसे अधिक मतों से जितने वालो प्रत्याशियों में देवलाल ठाकुर का नाम शामिल होगा।