छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
नगर के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन 21अगस्त को अनिला भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में होगा।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन 21अगस्त को अनिला भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में होगा। वही अध्यक्षता शिबु नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा करेंगे। 21 अगस्त 2023 दोपहर 2:00 बजे जैन भवन चौक दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने उक्त कार्यक्रम में नगर के पार्षद एल्डरमैन कांग्रेस जन सभी समाज के सम्मानित सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिक को शामिल होने की अपील की है।