शराब नही लाने पर भाजपा नेत्री ने आदिवासी युवक की पिटाई, डौण्डी थाने का मामला ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/डौण्डी । गलत कार्य करने के लिए एक युवक को किया मजबूर कार्य पूरा नहीं करने पर भाजपा नेत्री ने बेटे के साथ मिलकर हाकी से मारा। अभियुक्त नरेन्द्र कुमार ने डौण्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मै दारू भट्ठी तरफ जा रहा था तभी भाजपा नेत्री रजनी जयसवाल निवासी जवाहरपारा डौंडी के द्वारा मुझे शराब लाने के लिये 800/- रुपया दी थी। मै काम से कच्चे चला गया जिस कारण से शराब नही ला पाया। रात्रि करीब 08.45 बजे मै बस स्टैण्ड से अपने घर जा रहा था तभी भाजपा नेत्री रजनी जयसवाल एवं उसका लड़का आकाश जयसवाल मुझे अपने दुकान के सामने बुलाकर शराब लाने के लिये पैसा दिये थे शराब नही लाया है कहकर दोनों एक राय होकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाकी के डंडे से मारपीट किये हैं। मारपीट से मेरा दाहिने आंख में चोट आया है। जिस पर डौण्डी पुलिस ने धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506(B)-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है। नागरिको में चर्चा है कि आकाश व भाजपा नेत्री रजनी जायसवाल पहले से ही अवैध रूप से शराब बेचते है वही इस के चलते उन पर पूर्व में भी क़ानूनी कार्यवाही हुई है। वही अब वे गुंडागर्दी में भी उतर आए है जिस के चलते नगर में शांति भंग होने की स्तिथि बनी हुई है।