छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

लौह नगरी दल्ली राजहरा की तीन यूनियनों ने छत्तीसगढ़ राज्य शासनकी बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आईओसी राजहरा में टाउनशिप निवासियों को देने प्रबंधक के सामने मांग रखी!

भास्कर न्यूज24/सागर गनीर/ दल्ली राजहरा! लौह नगरी दल्ली राजहरा की तीन यूनियनों ने छत्तीसगढ़ राज्य शासनकी ” बिजली बिल हाफ योजना ” का लाभ आईओसी राजहरा में टाउनशिप निवासियों को देने प्रबंधक के सामने मांग रखी। सोमवार को दल्ली राजहरा के 3 श्रमिक संगठन हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन ( सीटू ) संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ( सीएमएसएस ) के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई के नाम मुख्य महाप्रबंधक (आईओसी) राजहरा को श्रमिकों की ओर से मांग पत्र सौंपा है l पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा राज्य में निवासरत सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत बिजली बिल में आधा छुट का लाभ वर्ष 2019 से ही दिया जा रहा है l किंतु भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अधीनस्थ कैपिटल माइंस के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है l हमारी यूनियनों के द्वारा बीएसपी महाप्रबंधक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ) अनिला भेड़िया से भी छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा दी जा रही बिजली बिल हाफ योजना का लाभ बीएसपी टाउनशिप में निवासरत सभी निवासियों को देने के लिए मांग की गई थी l गत वर्ष में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजहरा आगमन के समय टाउनशिप के निवासियों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देने के लिए मांग प्रमुखता से उनके समक्ष रखा गया था l विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है कि बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप निवासियों को आगामी 1 सितंबर 2023 से दिया जाना तय हुआ है l किंतु भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिनस्थ माइंसों के टाउनशिप निवासियों के लिए आधा बिजली बिल योजना का लाभ सुनिश्चित नहीं किया गया है। इसी तरह भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आवास आवंटन योजना बहुत पहले से लागू किया गया है l किंतु आईओसी राजहरा में इस योजना को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है l जबकि इस मामले को आपके समक्ष एवं पूर्व सेल चेयरमैन के राजहरा प्रवास के दौरान प्रमुखता से रखा गया था l उस समय हमें पूरी तरह आश्वस्त किया गया था कि इस मामले को अति शीघ्र हल किया जाएगा तथा राजहरा टाउनशिप में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिचढए लाइसेंस पद्धति से आवास आबंटन प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा। किन्तु इसे अभी तक लागू नहीं किया जा सका है अतः यूनियन की ओर से दो प्रमुख बिंदु पर मांग रखी गई है l जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप की तरह लौह नगरी दल्ली राजहरा में भी 1 सितंबर 2023 से बिजली बिल हाफ योजना बीएसपी टाउनशिप में भी लागू किया जाए इस तरह राजहरा टाउनशिप निवासियों को भी बिजली बिल में छूट दिया जाए l आईओसी राजहरा में भी सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए लाइसेंस पद्धति से आवास आवंटन योजना अति शीघ्र लागू किया जावे l संयुक्त संगठन की ओर से मांग पत्र की कॉपी कार्यपालक निदेशक (खदान) भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई कार्यपालक निदेशक( कार्मिक एवं प्रशासन ) भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई तथा सहायक महाप्रबंधक कार्मिक (आईओसी) राजहरा को सौंपी गई है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button