छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

गुण्डरदेही विधानसभा की खस्ताहाल सड़कें दे रही हैं विधायक कुंवर निषाद की निष्क्रियता का सबूत- अभिषेक शुक्ला

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आने लगी है राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है। और सत्ता एवं विपक्ष में आरोप-पत्यारोप का दौर शुरू हो गया है ।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता अंचलों में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। एक तरफ सत्तापक्ष अपनी विकासगाथा लेकर क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं तो दुसरी तरफ विपक्ष के नेता अंचल की समस्याओं को सामने ला रहे हैं। अचलों में आम जनता जो मुख्यरूप से मुलभुत समस्याएं व स्थानीय विधायक की घोषणाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं। गुण्डरदेही विधानसभा में ऐसे ही मुलभुत समस्याओं को मुखर रूप उठाने वाले प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व जिलापंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला चुन-चुनकर आम नागरिकों व क्षेत्र की समस्याओं को सामने ला रहे हैं तथा गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन्होने बताया कि गुण्डरदेही विधानसभा का पहला गांव व बुथ क्रमांक 1 महाराजपुर एवं अन्य ग्रामो के आम नागरिकों से चर्चा के दौरान उन्हे स्थानीय मार्ग की स्थिति ग्रामीणों ने बताया कि गिधवा से खांमतराई मार्ग अत्यंत जर्जर है।पिनकापार के ग्रामीण दिलेश्वर भुआर्य, पूर्व सरपंच इंदु भुआर्य,शुभम देशमुख व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महाराजपुर से पिनकापार मार्ग की स्थिति भी खराब है।उन्होंने विधायक कुंवर निषाद से भी मांग कई बार मांग कर चुके है।लेकिन आज तक स्थिति नही सुधरी। जेवरतला से टटेंगा भरदा मार्ग,देवरी से खपरभाट मार्ग भी अत्यंत जर्जर हो गई है जहां राहगीर आए-दिन दुर्घनाग्रस्त हो रहे हैं।
भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने बताया कि यह स्थिति पुरे विधानसभा में है जनसंपर्क के दौरान उन्हे ग्रामीणों ने बताया इसी तरह भीमकन्हार से मुड़खुसरा मार्ग, ग्राम पंचायत बोदल से कुथरैल पहंुच मार्ग, खुटेरी से बोदल पहंुच मार्ग व चैनगंज से रनचिरई मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। उन्होने बताया कि कुथरैल का मार्ग 10 वर्ष पहले बना था तब से कोई भी रिपेरिंग का काम नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने अपने खर्च से मुरमीकरण कर काम चलाउ मार्ग बनाया था। बोदल में गली सीमेंटीकरण की घोषणा विधायक कुंवर सिंह निषाद ने लगभग दो वर्ष पहले किया था लेकिन अबतक पुरा नहीं हुआ। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि विधायक कुंवर निषाद ने केवल उन्ही ग्राम पंचायतों में काम की अनुशंसा की जहां से उन्हे मोटा कमीशन एडवांस में मिला। कांग्रेस राज में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते जहां मुलभुत कार्य ही नहीं हो रहे हैं वहीं दुसरी तरफ केन्द्र सरकार की योजनाओं में भी वे भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसका ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में देखने को मिल रही है। नए सड़क मार्ग निर्माण व रिपेरिंग कार्य में भारी अनिमियतता देखने को मिल रही है ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ। विधायक कुंवर निषाद अपने ही घोषणाओं को पुरा नहीं कर पाए हैं ऐसे में कांग्रेस सरकार से आम नागरिकों को अब विकास की कोई उम्मीद नहीं रह गई है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button