नगर के पंजाबी समाज की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा “तियाँ द मेला” का शानदार कार्यक्रम किया गया आयोजित।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । स्थानीय पंजाबी समाज की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा “तियाँ द मेला” का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हमारा देश भारत विभिन्न संस्कृतियों एवं लोकपरंपराओं से संपन्न एक समृद्ध देश हैं। कई अनोखी परंपराओं एवं लोककला को अपने में समेटा हुआ राज्य है पंजाब । जहाँ की लोककला, लोकगीत एवं लोकसंगीत पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इसी क्रम में नगर स्थित गुरूद्वारा के हॉल में समाज की महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से सावन तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी पारंपारिक वेशभूषा धारण कर सम्मिलित हुई । पश्चात् पंजाब के लोकगीत गाकर एवं लोकनृत्य भांगड़ा एवं गिद्धा करके एक-दूसरे को खुशियों बाँटी लोक संस्कृति की छटा से सराबोर मनमोहक लोकनृत्यों को प्रस्तुत कर प्रसन्नता जाहिर की। महिलाओं के साथ ही साथ बालिकाओं ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। “तियाँ द मेला” इस आनंददायी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरिंदर कौर काहलो, बलविंदर कौर सैनी, अल्का शर्मा, मंजीत कौर, राजविंदर कौर, राजदीप कौर, हरप्रीत कौर, ए.के. संधु, सुमन शर्मा एवं सुश्री जसनीत कौर शामिल थी।