बी.एस.पी प्रबंधन अपने ही कर्मियों के वार्ड/टाउनशिप/नगर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है- शिबु नायर ( अध्यक्ष नपा)
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बी एस पी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि माइन्स क्षेत्र में बसे नगर में ज़्यादातर इलाके बी.एस.पी अधिकृत हैं , और इनमें टाउनशिप इलाके में सम्पूर्ण रूप से बी.एस.पी कर्मी ही बसे हुए हैं । बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा वर्षों से लंबित कुछ मांगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही न कर , अपने ही कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है ।अब इन व्याप्त समस्याओं के निराकरण की लंबित मांगों को पूर्ण करने में बरती जा रही कोताही के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष एवम पार्षद चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर हैं , जिसका पत्राचार अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष किया गया
क्या हैं प्रमुख मांगे-
1. आश्वासन पश्चात समस्त टाउनशिप क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रमुख चौक में सी.सी.टी.वी कैमेरा लगाना ।
2. टाउनशिप इलाके में वर्षों पुराने निर्मित सड़कें और मुख्य मार्गों में बने पुल का संधारण , ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।
3.बी.एस.पी आवासों के पीछे के कोर्टयार्ड के बीच पसरी वर्षों पुरानी गंदगी की सफाई और मैनहोल सीवरेज में ढक्कन लगाया जाना , जिसमे आय दिन पशुओं की गिर कर मौत हो रही है और बदबू से सारा मोहल्ला परेशान रहता है ।
4.समस्त नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल समस्या का निदान करने बाबत एक एक स्टैंड-पोस्ट के माध्यम से फ़िल्टर पानी उपलब्ध करवाना ।
5.वार्डों के विकासकार्यों बाबत अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करना ।
इन समस्त मांगों को ले कर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद रोशन पटेल , स्वप्नील तिवारी , बृजमोहन नेताम , विजय लक्ष्मी , रुखसाना बेगम ने मांगों पर सार्थक पहल न किये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की विज्ञप्ति अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपी ।