राजहरा थाना में नए थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने लिया चार्ज।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग को लेकर समय-समय पर बदलाव किया जाता रहा है। इसी कड़ी में राजहरा थाना में नए टी आई के रूप में मुकेश सिंह ने पदभार ग्रहण किया है । इसके पूर्व वह बस्तर में सेवा दे चुके है । वहा से स्थानांतरण होने के बाद रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में अपनी सेवाएं दी । इसके बालोद जिला के दल्ली राजहरा थाना में चार्ज लिए है इसके पूर्व राजहरा थाने में पदस्थ निरीक्षक राकेश ठाकुर का तबादला जिले में ही यातायात प्रभारी के रूप में किया गया है । एसपी जितेंद्र यादव ने जिले के कई थाने एवं चौकी के प्रभारियों का फेरबदल किया है । नए प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि वे सबसे पहले शहर में चल रहे अवैध शराब , सट्टा एवम् नशाखोरी पर अंकुश लगाएंगे। इस प्रकार के अवैध धंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यही उनका मुख्य उद्देश है। वही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे। चर्चा में उन्होंने कहा कि पुलिस का अपराधियों में खौफ नजर आएगा। इसके अलावा सोशल पुलिसिंग को भी ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा।