पद्मनाथपुर क्षेत्र में चाकूबाजी, 17 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला…


दुर्ग// थाना पद्मनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री चौक डिप्रा पारा में शाम चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। यहां 17 वर्षीय लकी चतुर्वेदी पर शराब के लिए पैसा मांगने पर विवाद होने के बाद साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
प्रार्थी चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा लकी चतुर्वेदी निवासी कुंद्रा पारा अपने साथियों के साथ था, तभी आरोपी सागर और उसका 1 नाबालिक साथी ने शराब पीने के लिए पैसों की डिमांड का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों ने लकी और उसके साथी पर हमला कर दिया। इस दौरान लकी के हाथ, पीठ और जांघ पर चाकू से गंभीर चोटें मारी। घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना 23 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी दिलेश्वर धनकर उर्फ सागर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं उसके साथ शामिल एक नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस, मामले की जांच कर रही है