कदम संस्था शाखा दुर्ग ने बीजारोपण अभियान प्रारंभ की।




कदम संस्था दुर्ग ने बीजारोपण अभियान शुरुआत की…
दुर्ग// सूर्य पथ फाउंडेशन स्कूल व दुर्ग पब्लिक स्कूल के 600 से अधिक विद्यार्थियों को बायोडिग्रेडेबल पॉलिबैग में बीज बांटे गए। इस संस्था के प्रमुख प्रभुदयाल उजाला ने बताया कि इस अभियान से विद्यार्थियों में सृजनशीलता, धैर्य व पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित होगी। बीजारोपण अभियान को शुभारम्भ करने जबलपुर से कदम संस्था के संस्थापक योगेश रानोरे एवं विश्व प्रचारक संजय खत्री आये हैं,प्रभुदयाल उजाला ने बीजारोपण अभियान से विद्यार्थीयों’ में सृजन,धैर्य,देख-रेख एवं सुरक्षा करने की भावना के साथ-साथ पेड़-पौधों के प्रति लगाव एवं जिम्मेदारी का एहसास पैदा होता है।।
कदम संस्था शाखा दुर्ग के सक्रिय सदस्य विजय जैन ने बताया की! जनवरी 2027 में विशेष आयोजन होगा, जो विद्यार्थी अंकुरित पौधे को लेकर आयेंगे उन्हें लकी ड्रा द्वारा दुर्ग के दान दाताओं से प्राप्त पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित……
संस्थापक योगेश रानोरे,विश्व प्रचारक संजय खत्री,राजेश शमी, छन्नूलाल साहू,अनिल पासवान,के.के. मारजिवे,प्रशांत अग्रवाल, के.ए.अलेक्जेंडर आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।॥