संवेदनशील नेतृत्व और सशक्त सोच की मिसाल: पंडरिया की जननायिका भावना बोहरा!


कबीरधाम// पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा एक ऐसी जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपने कार्यों और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया है कि नेतृत्व का अर्थ केवल शासन करना नहीं, बल्कि सेवा, संवेदनशीलता और सशक्त सोच से समाज को दिशा देना होता है। वह महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सामाजिक समरसता, धार्मिक सहभागिता और जनसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण बन चुकी हैं।
🎓 शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पहल!
विधायक भावना बोहरा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए न केवल निजी निधि से स्कूली बसों की व्यवस्था कराई, बल्कि क्षेत्र में नि:शुल्क कोचिंग संस्थान शुरू कर कई निर्धन परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया। यह पहल उन ग्रामीण क्षेत्रों में एक क्रांतिकारी कदम साबित हुई है, जहां शिक्षा की पहुंच अब तक सीमित थी।
👩🔧 महिला सशक्तिकरण की मजबूत आवाज!
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ-साथ स्थानीय प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रमों से सैकड़ों महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं।
🚫 अवैध घुसपैठ पर सख्त रुख!
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों व बाहरी घुसपैठ के विरुद्ध उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठवाए हैं। उनकी सजगता के कारण कई बार पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध तत्वों पर शिकंजा कसा है, जिससे क्षेत्र में अमन-चैन की स्थापना बनी हुई है।
🛕 धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक सहभागिता!
धार्मिक आयोजनों में भी विधायक बोहरा की सहभागिता सराहनीय रही है। अमरकंटक कावड़ यात्रा के लिए उनकी ओर से भोजन, चिकित्सा और रुकने की व्यवस्थाएं की जाती हैं, जिससे क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और आत्मीय संबंध और अधिक गहरे हुए हैं।
🏗️ विकास कार्यों की नब्ज पर पकड़!
सड़क, बिजली, पानी, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर वे लगातार जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से समन्वय करती हैं। क्षेत्रीय दौरे, जनसंवाद कार्यक्रम, सार्वजनिक सुनवाई और सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उसका त्वरित निराकरण कराना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा है।
📣 विधानसभा में दमदार उपस्थिति!
भावना बोहरा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में युवा विधायक के रूप में एक सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। शिक्षा, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर उन्होंने अनेक तारांकित प्रश्न और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए हैं।
मूल्य आधारित राजनीति की उदाहरण!
जहां अनेक जनप्रतिनिधि सत्ता के साथ अपने हित साधने में व्यस्त हो जाते हैं, वहीं भावना बोहरा ने जनता से जुड़ाव और सेवा भाव को प्राथमिकता दी है। उनका व्यवहार, विचार और वाणी – तीनों में जनकल्याण की झलक दिखाई देती है।
—
🔷 नारी शक्ति की पहचान: भावना बोहरा
भावना बोहरा आज महिला नेतृत्व की नई परिभाषा गढ़ रही हैं। पंडरिया जैसे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिनिधि होकर भी उनकी सोच और दृष्टिकोण अत्यंत आधुनिक और समावेशी है। वे महिलाओं के लिए न केवल एक आदर्श हैं, बल्कि नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुकी हैं।