अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
मानव सेवा को परिभाषित करते हुए निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 45 दिन तक निशुल्क इलाज कर बालक को दिया जीवनदान

दुर्ग छत्तीसगढ़// चंदनडीह निवासी बालक सागर निषाद का निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 45 दिन तक निशुल्क इलाज कर मानव सेवा को परिभाषित किया है। परिजनों ने बताया कि खारुन नदी पर बने छोटी पुल पर साइकल चलाते बालक गिर गया था, जिससे बालक के सर और अन्य जगहों पर ज्यादा चोट लगी थी। इसके बाद बालक की मां उसे प्राथमिक उपचार केंद्र ले गई पर वहां पूरा इलाज नहीं हो सकता था। हालत बिगड़ते देख उसे जल्दी पास के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर डॉक्टरों ने निशुल्क चिकित्सा सहायता देने का निर्णय लेकर इलाज शुरु किया गया। डॉ. अविनाश गुप्ता ने बताया कि सामान्य चोट दिखने वाले दुर्घटना की जांचोपरांत पता चला की, यह अत्यन्त ही घातक दुर्घटना थी। हमने रोगी के परिवार की परिस्थिति देखते हुए निशुल्क चिकित्सा दी।