छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

बाघमार सरकार की अतिक्रमण कार्यवाही की निष्पक्षता पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं…

अवैध कब्जाधारी पर कार्यवाही
नली के ऊपर अवैध कब्जा…?

ind24tv.com// दुर्ग शहर में अवैध कब्जाधारियों पर इन दोनों निगम प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रही है, अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद शहर की जनता बाघमार सरकार से काफी प्रसन्न है, शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई, बाघमार सरकार की एक अच्छी पहल के रूप में शहर में चर्चा का विषय है, बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशन में सालों पुराने कब्जा को हटाने पर आम जनता इसे बाघमार सरकार की उपलब्धि मान रही है, किंतु अगर इसका दूसरा पहलू देखें तो कई स्थानों पर बाघमार सरकार अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही है, दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार के निवास कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर हाल ही में नाली के ऊपर फ्लोरिंग कर सुनियोजित तरीके से गुमटी की स्थापना वार्ड नंबर 41 में हो चुकी है, वहीं साईं द्वारा के पास सड़कों पर फलों की दुकानों का जमावड़ा बाघमार सरकार की अतिक्रमण की कार्यवाही की निष्पक्षता पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, एक तरफ इंदिरा मार्केट जैसे व्यस्ततम बाजार में अवैध कब्जाधारियों को खाली कर बाजार को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ  समृद्धि बाज़ार के सामने हाल मे हुए सुनियोजित अतिक्रमण पर कई तरह के सवाल उठ रहे है, आम जनता शहरी सरकार की वाह वाही कर रही है, साथ ही आम जनता इस पक्षपात पूर्ण आचरण पर कई तरह के सवाल भी उठा रही है, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में क्या शहरी सरकार भेदभावपूर्ण कार्यवाही करेगी या फिर निष्पक्षता की राह में चलेगी, वर्तमान समय में समृद्धि बाजार साईं द्वार सुराना कॉलेज के सामने हो रहा है, अतिक्रमण पर कार्यवाही का इंतजार आम जनता को है, वही बाघमार सरकार के सामने अब एक बड़ी चुनौती है इन मामलों से निपटने के लिए?

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button