ब्रेकिंग न्यूज:– कार में मिला लापता बच्ची का शव, जांच में जुटी दुर्ग पुलिस, जानिए पूरा मामला?

ind24tv.com/cg दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को बड़ी घटना घट गई सुबह घर से कन्या भोज के लिए निकली लगभग 7 साल की बच्ची का रविवार की शाम को काले रंग की कार के भीतर शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी एवं मोहन नगर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। इस मामले में कार मलिक को पकड़कर पूछताछ में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ओम नगर उरला में लगभग 7 साल की बच्ची सुबह 10:00 बजे घर से कन्या भोज खाने के लिए निकली हुई थी। उसके बाद वह अचानक गायब हो गई। जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुंची तब परेशान होकर परिजन आसपास तलाश किये और उसके बाद मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए, पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान घर के पास ही ट्रांसफार्मर के पास शाम को खड़ी एक काली कार में बच्ची का शव मिला है। बच्ची के शरीर में कई जगह काले निशान दिखाई दे रहे हैं। बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी। इसमें एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ में लिया है, वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन रात करीब 1:30 बजे हालात फिर बिगड़े अज्ञात लोगों ने कथित आरोपी के घर में आग लगा दी, बाइक जल गई और घर में तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने अब तक 4-5 संदेहियों को हिरासत में लिया है, बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इधर इलाके में हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने कहा कि कार मलिक को पकड़ कर पूछताछ में लिया गया है और जल्दी इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।