छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती हुई घायल!

ind24tv.com//  मालवीय नगर चौक दीपक नगर मोड़ के पास स्कूटी चालक युवती को स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे युवती को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर वार्ड नंबर 53 सड़क नंबर 9 की रहने वाली तृप्ति बंजारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 24 फरवरी को सुबह 9:30 बजे वह अपनी स्कूटी CG07 CE1238 को चलाते हुए उड़ान आई एस एकेडमी कोचिंग क्लास दीपक नगर दुर्ग जा रही थी। मालवीय नगर चौक के पास दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही स्विफ्ट कार CG24T 9375 के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे पीड़िता वाहन सहित गिर गई और उसके दोनों पैर, हाथ,चेहरे आदि में चोटे आई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button