छत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिला

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 ग्राम पंचायत भनसुली में शांतिपूर्ण मतदान जारी, युवा मतदाताओं में भारी उत्साह,


ग्राम पंचायत भनसुली के युवाओ ने जनता को जागरूक करते हुए, मतदान में बढचढकर भाग लिए!


देश का भविष्य, युवा मतदाताओ ने शहर सरकार, गांव सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

मतदान के बाद उंगली में मतदान के निशान दिखाते हुए, युवा वोटर अधिक संख्या में दिखे!





indtv24.com// छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण दौरान मतदान को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया!
दुर्ग ग्रामीण – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत आज मतदान हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत भनसुली के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया, शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केंद्र क्रमांक 180 पहुंचकर, स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ सभी साथी सहित लाइन में खेड़े होकर मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जनतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ से देवानंद साहू ने कहा मतदान देश हित के लिए राष्ट्र निर्माण के लिए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए।
सभी मतदाताओं से अपील किया, अपने अमूल्य वोट का अवश्य प्रयोग करें!
अभिषेक तारक ने पहली बार मतदान करते हुए खुशी जाहिर किया और आज मुझे गांव की सरकार चुनने का अवसर मिला, सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्य के मतदान किया, अपने वार्ड में निर्विरोध पंच निर्वाचित हुआ!

इस दौरान अजय निर्मल, योगेन्द्र निर्मलकर, लक्ष्मीकांत हिरवानी, लेखराम तारक, डोमेश देवांगन, इशू साहू, हेमंत साहू , धनेश साहू, गोपी साहू, अनिल साहू, धनेंद्र साहू, विक्की साहू, दिनेश साहू, सूरज साहू, दीपक साहू, मनेंद्र साहू, उमेश कुमार, चन्द्रशेखर, रूपेश कुमार, गुलाब सेन, विपीन सेन , डोमेन्द्र साहू, तामेश्वर साहू, योगेश सेन, मतदान में महत्वपूर्ण योगदान रहा!

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button