छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्पैरो कंपनी की मनमानी रोकने हेतु आयुक्त ने लोगों से लिखित में आवेदन करने की, की अपील।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// नगर निगम दुर्ग के समस्त करों की वसूली करने वाली कंपनी स्पैरों का ठेका निगम ने समाप्त कर दिया गया हैं, इसलिए स्पैरों कंपनी के नाम से कोई भी व्यक्ति टैक्स वसूली के लिए पहुंचता है, तो उसे टैक्स की राशि ना दें और इसकी सूचना अपने नगर निगम में दें। समस्त करों की भुगतान प्रक्रिया को नगर निगम कर रही है। फिर से पुरानी व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे कि स्पैरो कंपनी अगर टैक्स की राशि लेने आते है तो ना दें। स्पैरो कंपनी के खिलाफ शिकायत के लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने लिखित में आवेदन करने के लिए लोगों से की अपील है। आयुक्त ने कहा है कि आवेदन निगम कार्यालय लोक सेवा केंद्र में आयुक्त के नाम से करें। उन्होंने ये भी कहा कि जिन्होंने टैक्स की राशि जमा कर दी है और निगम द्वारा टैक्स का पुनः भुगतान हेतु बिल भेजा गया है ऐसे आवेदन भी निगम में प्रस्तुत करें। आवेदन लिखित में करें साथ ही स्पैरो कंपनी के खिलाफ किसी भी प्रकार के लेनदेन की शिकायत दस्तावेज सहित प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि  लिखित शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक आवेदन कार्यालयीन समय पर स्वीकार किए जाएंगे। निगम कर्मी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को शहरवासी टैक्स का भुगतान ना करें।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button