छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

भाजपा ने वार्ड नंबर 36 में पूनम यादव को प्रत्याशी घोषित कर, क्या कर दी बड़ी गलती? वॉर्ड की जनता कर रही है 15 फरवरी का इंतजार!

ind24tv.com// दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा होते ही सभी वार्ड में प्रत्याशी चयन में दावेदारों की फौज नजर आने लगी परंतु शहर का एक वार्ड ऐसा रहा जहां पर कौन प्रत्याशी होगा इस पर चर्चा हो रही थी परंतु वर्तमान समय में अब शहर के सबसे हॉट सीट के रूप में इस वार्ड का नाम सामने आ गया।

  दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 36 में आरक्षण के बाद पिछड़ा वर्ग महिला घोषित होने के कारण इस वार्ड में ऐसा कोई प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा था जो चुनावी मैदान में सक्रियता से सामने आए, एक समय ऐसा भी आया कि कांग्रेस इस वार से किसे प्रत्याशी घोषित करें या कांग्रेस या सीट छोड़ देगी ऐसी भी चर्चा होने लगी वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यह कैसे प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव को चुनावी मैदान में उतारा जिनके परिवार के अधिकतर लोगों का कांग्रेस संगठन से पुराना नाता रहा, वही आखिरकार कांग्रेस को भी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के रूप में प्रत्याशी मिल गया परंतु भी फॉर्म में नाम में त्रुटि होने के कारण श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को कांग्रेस का सिंबल नहीं मिल पाया, इसके बाद पूरे वार्ड में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के लिए के समर्थन के लिए एक माहौल सा बन गया और श्रीमती प्रतिभा गुप्ता निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारकर वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव को ना ही कड़ी टक्कर दे रही है, अपितु वार्ड के जनता का जो समर्थन श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को मिल रहा है, वह सिर्फ वार्ड में ही नहीं पूरे शहर में चर्चा का विषय है यहां तक की पूरा कांग्रेस श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में उनके सिंबल के गमछे को भी पहनकर प्रचार में निकल गए।

   वही ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि अब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में रैलियां निकालेंगे ऐसे में वार्ड नंबर 36 में कभी एकमात्र प्रत्याशी होने की चर्चा में रहने वाली श्रीमती पूनम यादव अब वार्ड में जीत से काफी दूर नजर आ रही है, प्रचार में अभी 4 दिन शेष हैं, ऐसे में भाजपा की मजबूत संगठन की रणनीति क्या होगी यह तो आने वाले 4 दिन में स्पष्ट हो जाएगा, परंतु वर्तमान स्थिति में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में वार्ड वासी अभी से जीत के दावे कर रहे हैं, मतदान के दिन यह दावे और उनके समर्थन में नेता जन सैलाब वोट में कितना तब्दील होगा, यह 15 तारीख के परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाएगा, जन सैलाब का समर्थन वर्तमान समय में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को जीत की ओर ले जा रहा है, मुहर लगना अभी बाकी है और राजनीति में पासा पलटने में समय नहीं लगता, भाजपा पासा पलटने में काफी माहिर है, ऐसे में सभी अब भाजपा संगठन के अगले रणनीति का इंतजार कर रहे हैं, कि आगे क्या होगा दिन निकलता जा रहा है, और लोगों की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है की वार्ड नंबर 36 है कौन होगा उनके वार्ड का जनप्रतिनिधि!

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button