छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

कांग्रेस की शहर सरकार ने दुर्ग नगर निगम को कर दिया कंगाल – अलका बाघमार!

ind24tv.com// दुर्ग नगर निगम के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का घर-घर और है जनसंपर्क हम दौरा कार्यक्रम तीव्र गति से चल रहा है जनसंपर्क कार्यक्रम आज दुर्ग शहर के वार्ड नंबर 44 बाबा गुरु घासीदास वार्ड में बाबा गुरु घासीदास के मंदिर में पूजा अर्चना करके प्रारंभ हुई तत्पश्चात पदमनाभपुर पश्चिम वार्ड नंबर 45, वार्ड नंबर 46 पदमनाभपुर पूर्व, वार्ड नंबर 37 शहीद आजाद वार्ड, वार्ड नंबर 55 पुलगांव वार्ड में जाकर संपन्न हुई इस दौरान आम जनमानस ने अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को जीतने का संकल्प लेकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की,
  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महापौर  प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि हमारी पार्टी सदैव मां भारती के वैभव को उच्च शिखर की ओर ले जाने के लिए अग्रसर रही है, भारतीय जनता पार्टी सदैव विकास उन्मुख कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और देश का वैभव और विकास का नेतृत्व करता देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने देश को पूरे विश्व में अग्रणी विकासशील देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है कोई समय था जब हम दूसरे देश की ओर रक्षा के क्षेत्र में और अन्य क्षेत्र में मुह ताकते थे पर अब हम खुद दूसरे देशों को संसाधन मुहिया करा रहे हैं शस्त्र मुहिया करा रहे हैं आज हम खुद आत्मनिर्भर बन चुके हैं और यह सब दृढ इच्छा शक्ति के धनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हो सका है
  श्रीमती बाघमार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार में भी प्रदेश में चारों ओर चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं और यह सब संभव हो पाया है भाजपा के सुशासन को आप सभी के द्वारा वापस लाने के कारण अब समय आ चुका है कि दुर्ग शहर से कांग्रेस के कुशासन को हम मिलकर खत्म करें दुर्ग नगर निगम मैं जब महापौर के रूप में चंद्रिका चंद्राकर जी का कार्यकाल खत्म हुआ था तो उसे समय एफडी 76 करोड रुपए था अब इन्होंने लगभग पूरी तरह से उसे खाली कर दिया है इन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और विकास को अवरुद्ध कर दिया मैं आप सभी से अपील करती हूं कि मुझे और समस्त 60 वार्डों के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत प्रदान कर हमें ऐतिहासिक विजय दिलाएं
आयोजित जनसंपर्क रैली में  मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र लोढा, रजनीश श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह राजपूत, बानी सोनी, गायत्री वर्मा, विद्या नामदेव, पार्षद प्रत्याशी संजय कुमार अग्रवाल, लीलाधर पाल, शिव नायक, डॉ भूपेंद्र साहू { राजेश } रितेश जैन, अबीर गोयल, झरना वर्मा, मौसमी ताम्रकार, प्रीति साहू, श्वेता कनौजिया, मोहन बागुल उपस्थित रहे!

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button