छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब का उदघाटन छत्तीसगढ़ राज्य एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नन्द कुमार साय ने किया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । मार्शल आर्ट क्लब के उद्घाटन केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (वीडियो कॉल के माध्यम से) एवम् नंदकुमार साय (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य एवं औद्योगिक विकास निगम, कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने फीता काटकर एवँ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर शिबू नायर (नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा), सी श्रीकांत (महाप्रबंधक – लोह अयस्क समूह, दल्लीराजहरा खदान), नितेश छत्री (वरिष्ठ प्रबंधक – लोह अयस्क समूह, दल्लीराजहरा खदान), सेंसई अनीस मेमन (शहीद विनोद चौबे अवार्डी 2019 – खेल विभाग छ ग शासन), अनिल खोब्रागडे (अध्यक्ष मार्शल आर्ट्स क्लब दल्लीराजहरा), सिस्टर जोसिया मैरी (प्राचार्य – निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल), अमन यादव (डायरेक्टर- – विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी रायपुर), अमित कुकरेजा (समाज सेवी) एवँ मोर ध्वज़ पैकरा की गरिमामय उपस्थिति रही। मार्शल आर्ट क्लब विगत 25 वर्षों से प्राथमिक शाला क्रमांक छह में संचालित है जिसमें जूडो ,कराते, म्यू थाई, ताइकांडो, थाई बॉक्सिंग, कलारिप्पयत्तू एवं इंडियाका आदि खेल का प्रशिक्षण दल्ली राजहरा के बीएसपी कर्मचारी के बच्चे एवं बालोद जिले के खिलाड़ियों को दिया जा रहा है।बालोद जिले के अलावा अन्य जिले के खिलाड़ी भी यहां विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे हैं। राजहरा मार्शल आर्ट क्लब पूरे हिंदुस्तान में यह एक ऐसा क्लब है जिसमें विभिन्न प्रकार के मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है इस मार्शल आर्ट की शुरुआत विधि पर 1999 में दल्लीराजहरा के प्राथमिक शाला क्रमांक छह के ग्राउंड में किया गया था। इसके पश्चात लगातार खिलाड़ी राज्य ,राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ,स्तर पर पदक जीतकर लोह नगरी का नाम रोशन किए हैं। बी एस पी और राजहरा माइंस के सहयोग से मार्शल आर्ट क्लब समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता, विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती आई है इसमें राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय ,एन आई एस ,कोच द्वारा प्रशिक्षण का कार्य करते आई है ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीत सकें। इस कार्यक्रम में दल्ली राजहरा एवँ बालोद के नामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गण ने जूडो, कराते, म्यू थाई, कलरिपॉयतु आदि मार्शल आर्ट्स गेम्स का प्रभावी प्रदर्शन किया। डायरेक्टर लखन कुमार साहू और अनिल खोब्रागडे ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की उपलब्धियों की जानकारी दी । सिस्टर जोजिया मेरी (प्राचार्य – निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल) ने मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों और कार्यक्रम आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सी श्रीकान्त (GM IOC राजहरा माइंस) ने राजहरा माइंस और BSP की ओर से हर सम्भव सहयोग का वादा किया।
शिबू नायर (अध्यक्ष नगर पालिका राजहरा) ने मार्शल आर्ट्स क्लब को जिम देने की घोषणा की।केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने वीडियो के माध्यम अपरिहार्य कारणों से आने में असमर्थता व्यक्त की और क्लब के खिलाड़ियों हेतू शुभकामनाएं प्रेषित की तथा वादा किया कि जब भी छ ग आएंगे वे क्लब के दौरा अवश्य करेंगे। मुख्य अतिथि नंदकुमार साय ने आध्यात्मिक उध्बोधन दिया तथा खिलाड़ियों के किट, यूनिफ़ॉर्म आदि देने की घोषणा की।कार्यक्रम के अंत मे समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह मार्शल आर्ट्स क्लब के डायरेक्टर लखन कुमार साहू को डायरेक्टर गण प्रणव कुमार साहू, सुश्री हरबंश कौर और मिलन मरई ने प्रदान किया।धन्यवाद ज्ञापन रुबीना शाह ने दिया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का मँच संचालन राज्य म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन ने किया।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button