छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग-भिलाई
घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी, चोरो के हौसले हो रहे बुलंद!
ind24tv.comdurg// भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 6 मे घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सड़क 58 सेक्टर 6 भिलाई निवासी है और वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 9 जनवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल बजाज क्रमांक CG07LB 5375 से अपने चाचा वाई श्रीनिवास के घर सड़क 55 सेक्टर 6 गया हुआ था। रात 9:00 बजे उसने अपनी गाड़ी को चाचा के घर के सामने खड़ी किया था। दूसरे दिन सुबह देखा तो उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए जगह पर नहीं थी।