छत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिला
खपरी मोड़ के पास अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने पीछे मारी टक्कर!
ind24tv.comcg durg// ग्राम खपरी मोड़ के पास रोड के किनारे खड़े प्रार्थी को अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इससे प्रार्थी को चोंटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय ठाकुर ऑटो चलाने का काम करता है। 30 नवंबर की शाम को वह महिंद्रा वर्कशॉप खपरी मोड़ के पास रोड के किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आई मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। पब्लिक ने उसे तुरंत शंकराचार्य अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया। घटना के बाद प्रार्थी मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया था, जांच में जुटी पुलिस!