छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर
बाल संप्रेषण गृह पुलगांव से तीन अपचारी बालक खिड़की को तोड़कर भाग निकले, जानिये पूरा मामला?
ind24tv.comcgdurg// दुर्ग जिले में शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे बाल संप्रेषण गृह पुलगांव से तीन अपचारी बालक खिड़की को तोड़कर भाग निकले थे। इसकी जानकारी बाल संप्रेषण गृह द्वारा पुलगांव थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी। जानकारी के मुताबिक फरार 3 नाबालिग में से दो नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ कर पकड़ लिया है वहीं एक फरार नाबालिग की तलाश में टीम लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक इसमें से दो नाबालिग की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है दोनों ही सजायाफ्ता है। एक नाबालिक राजनांदगांव की कोर्ट से वारंट पर बाल संप्रेषण गृह में रह रहा था वह फरार है। उसके राजनांदगांव में होने की संभावना को देखते हुए टीम राजनांदगांव भेजी गई है।