छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग-भिलाई

नए वर्ष 2025 के शुभारंभ में ही धार्मिक नगरी दुर्ग, भिलाई में सुधांशु जी महाराज का आगमन हो रहा है!

ind24tv.comcg// नए वर्ष 2025  के शुभारंभ में ही धार्मिक नगरी दुर्ग भिलाई में सुधांशु महाराज का आगमन हो रहा है इसके प्रचार प्रसार हेतु आज आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड स्थित चमन बंसल के निवास से प्रभात फेरी निकल गई जिसमें बड़ी संख्या में गुरु भक्त पुरुष एवं खासकर महिलाएं शामिल हुई।
ज्ञात रहे की आगामी 2 जनवरी से 5 जनवरी तक जयंती स्टेडियम  सिविक सेंटर के समीप मैदान में सुधांशु महाराज के सानिध्य में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें गुरुवार 2 जनवरी के श्याम कालीन सत्र में शाम 5:00 बजे से और फिर शुक्रवार 3 जनवरी से 5 जनवरी तक  प्रातः कालीन सत्र 9:00 बजे और शाम कालीन सत्र 5:00 बजे से गुरुदेव के  व्याख्यान होंगे ।
चमन बंसल, जयशंकर अग्रवाल, शिव देवांगन, दिनेश लोहिया आदि ने बताया कि शिव ज्ञान गंगा महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम की विशालता को ध्यान में रखते हुए जयंती स्टेडियम के समीप भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं जिसमें बैठक व्यवस्था के अलावा विद्युत, पेयजल, प्रसाधन और प्रवचन पश्चात प्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है। व्यवस्थापको ने आमजन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और भिलाई इस्पात संयंत्र से मिल रहे सहयोग की  प्रशंसा की है।  विश्व जागृति मिशन दुर्ग भिलाई मंडल ने श्रद्धालुओं से नए वर्ष के शुभारंभ में शिव गंगा महोत्सव में प्रतिदिन शामिल हो ज्ञान लाभ लेने की अपील  की है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button