छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग-भिलाई

पेंशनर दिवस पर 60 सदस्यों का दल भारत भ्रमण पर रवाना!


ind24tv.comcg// दुर्ग पेंशनर दिवस के अवसर पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, जिला दुर्ग के 60 सदस्यीय दल ने अध्यक्ष बी. के. वर्मा के नेतृत्व में दस दिवसीय भारत भ्रमण यात्रा का शुभारंभ किया। इस दल को महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी प्रभारी एवं पार्षद भोला महोबिया की उपस्थिति में हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह यात्रा कलकत्ता, असम और मेघालय जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों की यात्रा पर निकली है। इस दल में बी. एल. गजपाल, जी. एन. वर्मा, एन. आर. साहू, पी. आर. साहू सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं। 

महापौर धीरज बाकलीवाल ने यात्रा के दौरान सभी सदस्यों की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से वरिष्ठ नागरिकों को नई ऊर्जा और उत्साह मिलता है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया। 

इस अवसर पर एमआईसी प्रभारी एवं पार्षद भोला महोबिया ने भी यात्रा दल को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार की यात्राएँ वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को समृद्ध करने और उनके बीच भाईचारे को मजबूत करने में मददगार होती हैं। 

यात्रा के संयोजक बी. के. वर्मा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य पेंशनर्स को एक साथ मिलकर देश के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता का अनुभव करना और उनके बीच सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है। 

यह दल विभिन्न स्थलों का दौरा करते हुए 10 दिनों बाद दुर्ग लौटेगा। इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिक और परिवारजन भी उपस्थित रहे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button