छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज द्वारा सत्यनारायण पूजा कथा एवं सहस्त्रबहू अर्जुन जयंती का आयोजन!



ind24tv.com// छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज जनकल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वाधान में आगामी 24 नवंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे  सिन्हा भवन सनातन नगर कोहका में सत्यनारायण पूजा कथा एवं सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती मनाया जाने वाला है,, इस आयोजन में निवासरत स्वजातीय जन परिवार सहित बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।
जनकल्याण समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुमन सागर सिन्हा ने बताया यह आयोजन हर वर्ष जनकल्याण समिती द्वारा किया जाता है । इसी कड़ी में इस वर्ष यह आयोजन 24 नवंबर को  आयोजित होगा जिसमें सत्यनारायण पूजा के पश्चात जनकल्याण समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण होगा ।
         इस आयोजन में भिलाई दुर्ग में निवासरत समस्त स्वजातीय जनों से सह परिवार उपस्थित होने की अपील की गई है. कथा पूजन के  तत्पश्चात भोजन प्रसादी दोपहर 1:30 से शुरू होगी.

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button