छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

डॉ. एम.एम. खंडूजा ने 25 लाख रुपए लिए, चेक हुआ बाउंस, जानिये पूरा मामला?

ind24tv.com durg// शुक्रवार को चेक बाउंस के एक मामले में पेशी के लिए आरोपी डॉक्टर एम. एम. खंडूजा को उपस्थित किया गया था। परिवादी मधुर लुनावत ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से चेक बाउंस का केस लगाया था, जिसमें बताया गया था कि आरोपी डॉक्टर खंडूजा ने उनसे आवश्यकता होने पर 25 लाख  रुपए की रकम ली थी। उसके एवज में 25 लाख रुपए का चेक दिया था जो कि अनादरित हो गया था। शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह की कोर्ट में पेशी थी। इस प्रकरण में आगे की सुनाई के लिए न्यायालय ने 3 दिसंबर की तारीख तय की है।
अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा डॉक्टर खंडूजा के खिलाफ चेक बाउंस के 13 मामले दर्ज किये जा चुके है जिस पर वारंट निकला हुआ है। डॉ खंडूजा द्वारा घनश्याम रुंगटा फाउंडेशन के सोनम रुंगटा एवं 300 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। कोलकाता से आरोपी डॉक्टर खंडूजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोनल रुंगटा द्वारा दर्ज किए गए मामले में 12 नवंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट जनार्दन खरे की कोर्ट में सुनवाई होगी। अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने बताया कि पांच नामजद आरोपियों में से एक डॉक्टर खंडूजा की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button