छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

01 करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हुई महिला, पैसा देनदारों ने महिला को पकड़कर पदमनाभपुर थाना पुलिस के हवाले किया।


ind24tv.com durg// एक महिला अपने पति को बड़ी बीमारी होने का झांसा देकर महंगा इलाज करने की बात कहते हुए, कुछ लोगों से एक करोड़ से अधिक रुपए उधार लेकर फरार हुई महिला को देनदारों ने पकड़कर पदमनाभपुर थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी की पत्नी अपने पति के रिटायरमेंट के बाद घर बनाकर पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में निवास कर रही थी। उसकी जान पहचान एवं उठना बैठना पैसे वाली महिलाओं के साथ था, इसका फायदा उठाकर उसने कुछ वर्ष पूर्व अपने परिचित लोगों से किसी से 5 लाख, किसी से 10 लाख, किसी परिचित से 20 लाख रुपए जैसी रकम उधारी स्वरूप ली और सभी से कहा था कि उसके पति को किडनी की बीमारी है, और उनके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है, जल्द ही वह वापस कर देगी। इसके बाद मौका पाकर वह अपने पति व बेटे के साथ अन्य प्रदेश में जाकर रहने लग गई थी। यहां लोग अपनी रकम पाने के लिए परेशान हो रहे थे। जानकारी के मुताबिक उसका बेटा किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है,  छुप छुप कर रहने के बाद 2 दिन पूर्व वह महिला अपने घर पर आई हुई थी, इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देखा और सभी लोग इकट्ठा होकर उसे पकड़कर पद्मनाभपुर थाना ले गए। लोगों का कहना है कि हमें आपसी सहमति से हमारी रकम वापस मिल जाए, हमें इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना है। पुलिस महिला एवं अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button