दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने की रकम व सामानों की चोरी, आप भी रहे सतर्क
दुर्ग, छत्तीसगढ़// किराने के दुकान में शटर में लगे ताले को तोड़कर दो आरोपियों ने, आधी रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने दुकान के गल्ले में रखे 8000 रुपए से अधिक की रकम और लोगों द्वारा लिए गए उधारी सामान के बिल व अन्य किराना सामानों की चोरी कर लिए। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बोरसी स्कूल चौक स्थित खंडेलवाल किराना दुकान के संचालक मनोज खंडेलवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मंगलवार की रात को दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे।
आधी रात को अज्ञात आरोपियों ने शटर को उठाकर अंदर प्रवेश किया और नगदी रकम, सामान सहित ऐसे बिल जो लोग उधारी में सामान लेकर गए थे उसे भी पार कर दिए। आसपास के लोगों ने सुबह जब शटर को टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी मनोज खंडेलवाल को दी। दुकान संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पद्मनाभपुर थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इसके बाद उन्होंने शटर को नीचे से लोहे की राड से उठाकर अंदर प्रवेश किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।