छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, जी हां, अवैध खुदाई कर रहे आरोपी ने गांव की उपसरपंच को दिखाया ताव।
दुर्ग, छत्तीसगढ़// अवैध रूप से खुदाई करने वालों से पूछताछ करना महिला उपसरपंच को भारी पड़ गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज की। पीड़िता की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि शीतल ठाकुर ग्राम पंचायत पुरई की उप सरपंच है। ग्राम पंचायत पुरई गर्व इंस्टिट्यूट विद्युत सब स्टेशन के बाजू तरण ताल में आरोपी मुन्ना चौधरी, सम्राट सिंह और हर्ष राजपूत 27 अक्टूबर की सुबह अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पीड़िता मौके पर पहुंची तो देखी कि आरोपीगण जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रहे थे। जब पीड़िता ने उनसे इस संबंध में जानकारी मांगी तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।